अमरोहा, मार्च 13 -- आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीआईजी मुनीराज जी ने बुधवार को अमरोहा पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। अधीनस्थों को किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। हर छोटी-बड़ी घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही। शहर में पैदल मार्च के दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। आगामी त्योहार मिलजुल कर भाईचारा के साथ मनाने के लिए आश्वस्त किया। डीआईजी ने भी लोगों से त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। बुधवार शाम डीआईजी मुरादाबाद एसपी कार्यालय सभागार पहुंचे। त्योहारों के सुरक्षा चक्र को लेकर अधीनस्थों संग बैठक ली। आगामी होली व जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से की गई तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि होलिका दह...