पलामू, जून 26 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक नौशाद आलम ने मंगलवार को रेहला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाने व क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी को थाना प्रभारी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान डीआईजी ने थाने के सभी पदाधिकारी व जवानों का टर्न आउट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाना सिरिस्ता में संधारित अभिलेखों का अवलोकन करते हुए उसमें पाई गई त्रुटियों में सुधार करने, आम जनता के शिकायतों का त्वरित समाधान करने, जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने, क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने का हिदायत दी। डीआईजी ने पुलिस मुख्यालय व वरीय पदाधिकारी...