अमरोहा, जून 19 -- डीआईजी मुनिराज जी ने बुधवार को जेटीसी/आरटीसी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आरटीसी अमरोहा में आए रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग सेंटर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। आवासीय व्यवस्थाओं, शौचालय, स्नानागार, पेयजल, विद्युत, पंखा/कूलर आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की गहन जांच कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर उन्हें कड़ी मेहनत, अनुशासन व समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि प्रशिक्षण भविष्य की नींव है। इस दौरान एसपी अमित कुमार आंनद भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...