मऊ, फरवरी 5 -- मऊ। नगर के बढुआ गोदाम में रोटरी क्लब के तत्वावधान में निर्मित यात्री प्रतिक्षालय और पुलिस बूथ का लोकार्पण बुधवार को मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में एसपी इलामारन भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहा कार्य काबिले तारिफ है। समाजसेवा के कार्य में रोटरी क्लब की अपनी एक अलग पहचान है। विशिष्ट अतिथि एसपी इलामारन ने कहा कि पूरे जिले में रोटरी क्लब मऊ का कार्य धरातल पर दिख रहा है। रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रोटरी क्लब लगातार जिले में लोगों की सेवाभाव से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डा.असगर अली ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्य क्लब लगातार करत...