किशनगंज, मई 24 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार द्वारा तय कार्यक्रम के तहत बहादुरगंज पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण कर अपराध नियंत्रण सहित कई आवश्यक निर्देश दिए । जानकारी के अनुसार डीआईजी द्वारा साफ-सफाई से लेकर अनुसंधान पंजी,गुंडा पंजी,फरारी पंजी, निरीक्षण पंजी सहित अन्य आवश्यक अभिलेखों का निरीक्षण कर मौके पर मौजुद पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिये । डीआईजी द्वारा अपराध पर नियंत्रण एवं नेपाल एवं बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र से हो रहे शराब तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने का निर्देश दिये। बहादुरगंज थाना परिसर में निर्माणाधीन नये थाना भवन से जुड़े प्रगति कार्य का भी जायजा लिये। डीआईजी प्रमोद कुमार के बहादुरगंज थाना परिसर में दाखिल होने के साथ पुलिस लाइन सर्जेंट मेजर की टीम द्वारा गार...