अररिया, मई 30 -- वादों की समीक्षा की, सुधार पर बल के साथ दिए कई निर्देश कमियां और त्रुटियों को सुधारना जरूरी है: डीआईजी फारबिसगंज, निज संवाददाता। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल गुरुवार को फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित वादों की समीक्षा की और कार्यालय की व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय भवन का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को भवन की स्थिति व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि डीएसपी और एसपी कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया जा रहा है, इसमें यह देखा जा रहा है ...