मुंगेर, मार्च 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार ने बुधवार को कासिम बाजार थाना का निरीक्षण कर कांड अनुसंधान का अवलोकन करते हुए बॉडी प्रोटेक्टर के बारे में जवानों को जागरूक किया। डीआईजी ने थाना के अभिलेख, मालखाना व हथियारों के रखरखाव के संबंध में थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान थाना में मौजूद जवानों को फुल बॉडी प्रोटेक्टर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पत्थरबाजी की घटनाओं में पुलिस को बैकफुट पर रहना पड़ता है। अब फुल बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पथराव जैसी घटना के बीच भी पुलिस के कदम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने थाना के जवानों को बॉडी प्रोटेक्टर पहनने का निर्देश दिया। बॉडी प्रोटेक्टर पहनने में 20 मिनट का समय लगने पर डीआईजी ने कहा कि बॉडी प्रोटेक्टर पहनने में 10 मिनट का समय लगना चाहिए...