देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन के मनोरंजन सभागार में बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र शिवासिम्मी चनप्पा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें डीआईजी ने त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने का निर्देश दिया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर भी उपस्थित रहे। डीआईजी ने पुलिस लाइन के मनोरंजर सभागार में पुलिस अधिकरी व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। जिसमें उन्होंने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर किसी भी प्रकार की अशांति अथवा अव्यवस्था को रोकने हेतु पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतनी होगी। पुलिस अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करें और शांति बैठकों का आयोजन भी करते रहें। गोष्ठी में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने हेतु निर्देश भी दि...