फिरोजाबाद, जून 6 -- पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को ईद उल जुहा को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया। बाद में पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित जिम का उद्घाटन किया। डीआईजी का पुलिस लाइन पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। उन्होंने नालबंद चौकी में पीस कमेटी के साथ कई बिंदुओं पर बातचीत की। धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों से उनके सुझाव लिए। त्योहारों के दौरान संभावित होने वाली समस्याओं के समाधान को निर्देश दिए। धर्मगुरुओं ने शांति एवं सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया। डीआईजी ने भी जनपदवासियों से आपसी सौहार्द, परंपरागत रीति से पर्व मनाने तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने नालबंद चौकी से जैन मंदिर तक भारी पुलिस बल एवं आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के साथ पैदल मार्च किया। ड...