सहारनपुर, जुलाई 11 -- सहारनपुर श्रावण मास के प्रथम दिन कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीआईजी ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। डीआईजी ने मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं और कांवड़ियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें अल्पाहार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया उनके साथ एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर, एसपी ट्रेफिक, अन्य अधिकारीगण भी रहे। डीआईजी ने उत्तराखंड राज्य से सटे सीमावर्ती प्रवेश बिंदुओं भूराहेड़ी चेकपोस्ट एवं बागोवाली चौकी का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिस बल एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करें, कांवड़ यात्रियों के साथ शाल...