रांची, मार्च 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के कई थानों में पुलिस पदाधिकारी और जमादार की पोस्टिंग की गई है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित आदेश मंगलवार को जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, पुलिस केंद्र में पदस्थापित एसआई बमशंकर यादव और मनोज कुमार करमाली को कांके थाना में तबादला किया गया है। वहीं, एसआई नवल किशोर तिवारी को ओरमांझी थाना भेजा गया है। सीठियो टीओपी में पदस्थापित एसआई अजय शर्मा को पुलिस केंद्र, एएसआई सुधीर कुमार यादव का चुटिया से तमाड़ थाना में तबादला किया गया है। महिला एएसआई नीता कुमारी को बुंडू, एएसआई रणविजय सिंह को बुढ़मू, बादल कुमार चंद्र को बुंडू, अरुण कुमार तिवारी को लालपुर और एएसआई उज्जवल कुमार सिंह को रातू से पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। डीआईजी ने सभी पुलिसकर्मियों को नव पदस्थापन स्थल पर अविलंब ...