प्रयागराज, मई 30 -- नैनी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को लेकर आरपीएफ के डीआईजी एम. सुरेश ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद जवानों से कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तत्परता से सहयोग करें। उन्होंने कार्यालय में रखे रजिस्टरों की जांच की और लंबित मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने के आदेश भी दिए। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश शंकर की अनुपस्थिति में छिवकी आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि प्रकाश कुजूर मौजूद रहे। डीआईजी ने स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं की गहन पड़ताल की और खास तौर पर गर्मी में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। ट्रेन में पॉकेटमारी, चोरी और ज़हरखुरानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। डीआईजी एम. ...