बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी. ने सभी जिलों के साइबर थानाप्रभारी व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की। पुलिस महानिदेशक ने फेक न्यूज़/साइबर अपराध के प्रति जन जागरूकता चलाए जाने के लिए 'डिजिटल वॉरियर्स को नियुक्त करने और प्रशिक्षण का निर्देश दिया। इस दौरान हेड कांस्टेबल अतुल चौबे साइबर थाना सिद्धार्थनगर और आरक्षी अभिषेक त्रिपाठी साइबर थाना बस्ती को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। बैठक में तीनों जिलों के थाना प्रभारियों ने पीपीटी प्रस्तुत किया। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक ने फेक न्यूज़ और साइबर अपराध की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स व स्कूल/कॉलेज के छात्रों की सक्रिय भागीदारी के लिए डिजिटल वारियर्स बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षित किया जाए,...