आगरा, नवम्बर 1 -- जेलों के महत्वपूर्ण अभिलेख अधिकारियों की पूरी निगरानी में रहे। इनकी सुरक्षा के बाबत कड़े इंतजाम रहे। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेल के उपकरणों सीसीटीवी कैमरा आदि से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखी जाए। यह निर्देश जेल डीआईजी पीएन पांडेय ने सभी जेल अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण कर कई घंटे तक दस्तावेजों को खंगाला। आजमगढ़ जिला जेल से जमानत पर बाहर आए एक बंदी ने कारागार के बैंक खाते को खाली कर दिया। जेल अफसरों को भनक तक नहीं लगी। बंदी ने चेकबुक चुराई और जेल अधिकारियों के फर्जी साइन कर कई बार में लाखों रुपये निकल लिए। इस घटना से हड़कंप गया था। इसी के मद्देनजर डीआईजी जेल पीएन पांडेय सुबह सवा ग्यारह बजे जिला जेल पहुंचे। उन्होंने चार घंटे तक बैरक, अस्पताल, सीसीटीवी उपकरण, एकाउंट विभाग, लेखागार समेत सभी...