कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता कानपुर जोन में डीआईजी कारागार के पद पर तैनात आईपीएस अफसर प्रदीप गुप्ता की फर्जी फेसबुक आईडी से साइबर बदमाश फ्रिज-कूलर समेत अन्य घरेलू सामान बेच रहे हैं। वह खुद को अधिकारी का करीबी दोस्त बताते हैं। फोन पर बातचीत करते हुए उनका ट्रांसफर जम्मू होने का झांसा देते हैं। शातिरों ने कौशाम्बी में भी एक पत्रकार समेत कई लोगों को ठगने का प्रयास किया है। हालांकि, अभी तक किसी को ठग लेने का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 2010 बैच के आईपीएस अफसर प्रदीप गुप्ता अक्तूबर 2017 से लेकर नवम्बर 2019 तक कौशाम्बी जिले में बतौर पुलिस कप्तान तैनात रहे। मौजूदा समय वह कानपुर जोन में डीआईजी कारागार के पद पर नियुक्त हैं। उनके नाम की साइबर बदमाशों ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है। प्रोफाइल में अफसर की वर्दी पहने फोटो लगी है। आईडी प्...