मेरठ, सितम्बर 13 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी शुक्रवार को शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण के लिए निकले और यातायात संबंधित इंतजाम-समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया। डीआईजी को सड़कों पर अवैध रूप से लगाए होर्डिंग दिखे, जिनके कारण दृष्टि बाधित हो रही थी। ऐसी तमाम जगह चिन्हित कर होर्डिंग हटाने को कहा गया। शहर के अंदर निर्माण सामग्री सरिये, लोहा, सीमेंट और डस्ट लाने वाले वाहनों के लिए समय निर्धारित करने का आदेश दिया है। एसपी ट्रैफिक को जिम्मेदारी दी है। डीआईजी, एसपी ट्रैफिक के साथ शहर में कई सड़कों पर शुक्रवार को निरीक्षण के लिए निकले। सड़कों पर बीच में लगाए होर्डिंग दिखे, जिससे ब्लाइंड स्पॉट बन रहे थे। गलत तरीके से लगाए गए होर्डिंग को चिन्हित कर हटाने का आदेश दिया। जिन रास्तों पर दोनों ओर से पेड़ों की टहनियां सड़कों पर आ रही हैं, उन्हें काटन...