समस्तीपुर, अगस्त 18 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत लदौरा गांव के वार्ड तीन निवासी सुरेंद्र कुमार की पत्नी सुनीला देवी ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा परिक्षेत्र दरभंगा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि 1 अगस्त के दोपहर मेरा पुत्र शिवम कुमार कंप्यूटर की कोचिंग करने साइकिल से कल्याणपुर जा रहा था। इसी दौरान घर के समीप ही कल्याणपुर से पूसा की ओर जा रहे मालवाहक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही शिवम की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को भी पकड़ लिया। वहीं कई ग्रामीण मेरे पुत्र को देखने घटना स्थल पर पहुंचे थे। स्थानीय पुलिस के द्वारा कुछ ग्रामीणों का नाम डालकर गलत एफआईआर दर्ज कर दिया गया जो बिल्कुल ही निराधार है। पीड़ित महिला ने बताया कि हमारे ग्रामीण पर झूठा मुकदमा कर...