हापुड़, नवम्बर 12 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर जनपद में ऑपरेशन ब्लैक कैट अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत 545 वाहनों को चेक किया गया। काली फिल्म लगे 28 वाहनों का चालान किया गया। इस अभियान के चलते ही गाड़ियों में लगी काली फिल्म लगने वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना पुलिस की प्राथमिकता है, परंतु काले शीशे लगी कारों के सड़कों पर चलने की शिकायतें मिल रही है। जिससे अपराध की संभावनाएं बढ़ती हैं तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन ब्लैक कैट शुरू किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी काली फिल्म या टिंटेड ग्लास लगे वाहन पाए जाएंगे, उन्हें तत्काल सीज किया जाएगा तथा वाहन स्वामी के व...