अलीगढ़, नवम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डीआईजी प्रभाकर चौधरी के नाम व फोटो की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी की जमानत अर्जी एडीजे तृतीय राकेश वशिष्ठ की अदालत ने रद्द कर दी। एडीजीसी जेपी राजपूत ने बताया कि परिक्षेत्रीय कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि एक मोबाइल नंबर धारक ने अपनी व्हॉट्सएप डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर डीआईजी अलीगढ़ की फोटो लगा रखी है। साथ ही लोगों से अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके जांच की गई तो पता चला कि ठगी की रकम इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के खाते में गई थी। इस आधार पर पुलिस ने कानपुर देहात के थाना मूसा नगर क्षेत्र के नया पुरवा निवासी गोविंद सिंह व हमीरपुर के थाना बुरारा क्षेत्र के मनकी निवासी गणपत सिंह उर्फ ...