अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डीआईजी प्रभाकर चौधरी के नाम व फोटो की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए साइबर सेल ने दो आरोपियों को दबोच लिया। दोनों कानपुर के अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर सेल्स मैनेजर हैं। पंप के खातों में ही ठगी की रकम मंगाते थे। इनके पास से पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर 23 शिकायतें दर्ज हैं। एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि 10 दिन पहले परिक्षेत्रीय कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि एक मोबाइल नंबर धारक ने अपनी व्हॉट्सएप डीपी (डिस्पले पिक्चर) पर डीआईजी अलीगढ़ की फोटो लगा रखी है। साथ ही लोगों से अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही है। मुकदमा दर्ज करके जांच की गई तो पता चला कि ...