बिजनौर, मार्च 15 -- बिजनौर। चांदपुर नगर की युवती से चाकू की नोंक पर युवक के दुष्कर्म का प्रयास व हमला करने के आरोप में डीआईजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। इससे पूर्व युवती ने थाने से लेकर एसपी तक के यहां रिपोर्ट दर्ज कराने को चक्कर काटे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर युवती ने डीआईजी से गुहार लगाई थी। चांदपुर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने डीआईजी मुरादाबाद को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 फरवरी 2025 की रात्रि मोहल्ले का ही एक युवक युवती के घर घुस आया और अश्लील हरकतें करते हुए चाकू से जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर युवती के भाई आ गए और आरोपी मौके से फरार हो गया था। युवती के भाइयों ने इसका विरोध किया तो आरोपी अपने तीन भाइयों के साथ अपने हाथों में लाठी डंडे लोहे की सरिया लेकर घर में घुस आए और गं...