आजमगढ़, सितम्बर 21 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पानी की टंकी निर्माण को लेकर हुई मारपीट की घटना में डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के प्रधान इंदिरा सिंह ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी लगाने के लिए एसडीएम ने लेखपाल से भूमि का सीमांकन करके स्थान संरक्षित किये थे। जल जीवन मिशन के कर्मचारी अभिषेक सिंह निवासी प्रताप नगर कॉलोनी सलेमपुर हीरा पट्टी थाना कोतवाली ने सीमांकित भूमि से 12 मीटर पीछे हटकर निर्माण कराने लगे। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए ग्राम प्रधान को अवगत कराया। ग्राम प्रधान ने एसडीएम मेंहनगर को अवगत कराया। प्रधान पुत्र राहुल सिंह अपने ड्राइवर के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच कर विरोध...