सहरसा, मई 14 -- सहरसा, कोसी रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस केंद्र, सहरसा के मोटर परिवहन शाखा कि पुरानी सात गाड़ियों के विनष्टीकरण के संबंध में बोर्ड की एक बैठक आयोजित कि गई। बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित थें। बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोसी क्षेत्र मनोज कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक में पुलिस उप-महानिरीक्षक द्वारा विनष्टीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर अग्रतर विधि सम्मत कारवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।इस दौरान कोसी डीआईजी के अलावा सहरसा एसपी हिमांशु सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...