बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीआईजी कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्र के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हुए वंदे मातरम का गीत गाया गया। वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन में डीआईजी आशीष भारती के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल हुए। डीआईजी ने कहा कि आज से वंदे मातरम कार्यक्रम की शुरुआत है जो सालभर तक चलेगा। डीआईजी ने कहा कि सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों से लेकर देश प्रेम को जागृत करने का सही वक्त आ गया है। यह गीत हमें व हमारे सभी देशवासियों को देश के प्रति समर्पण, श्रद्धाभाव का मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित है। डीआईजी ने कहा कि इस गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार एवं पुलिस विभाग विभाग के निर्देश पर राष्ट्र के प्रति प्रेम जागने व देश के प्रति कुछ बेहतर करने का संदेश देने का समय आ गया है।...