मेरठ, अक्टूबर 11 -- त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीआईजी रेंज और एसपी सिटी ने सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। पुलिस अफसरों के साथ दोनों अधिकारियों ने बाजारों और चौराहों पर फुट मार्च किया। चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी आबूलेन पहुंचे और यहां से बेगमपुल, सर्राफा मार्केट के साथ आसपास के कुछ स्थानों पर पैदल गए। व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की। भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए दुकानदारों और गार्डों को सतर्क रहने की हिदायत दी। डीआईजी ने बताया मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए बाजारों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को विशेष गश्त की...