हाथरस, जुलाई 22 -- हाथरस। डिप्टी सीएमओ/डीआईओ डॉ. एमआई आलम व वीसीसीएम दिनेश सिंह द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान स्थित कोल्ड चेन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीन का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए। एसीएमओ आरसीएच डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि सम्भव अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक मुरसान में 170 कुपोषित बच्चों को चिन्हीकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमआई आलम द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 40 बच्चों का पोर्टल पर अपडेट किया गया। समस्त एएनएम को अपने-अपने क्षेत्र के शेष बच्चों को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। नियमित टीकाकरण की साप्ताहिक बैठक में समस्त एएनएम का उपकेन्...