अमरोहा, जुलाई 26 -- डीआईओएस स्तर से की गई राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या की तैनाती अधर में लटकी है। आरोप है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य उन्हें चार्ज नहीं दे रहे हैं। कस्बे के मोहल्ला पेशथाना में राजकीय इंद्रावती कन्या इंटर कॉलेज संचालित है। यहां कस्बे में स्थित राजकीय हाईस्कूल पीरजादगान के प्रधानाचार्य धर्म सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में लंबे समय से कार्यरत हैं। बीती 10 जुलाई को डीआईओएस ने इंद्रावती कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रतिभा सेठी को प्रधानाचार्या के रूप में तैनाती का आदेश दिया था। आरोप है कि धर्म सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशों की अवहेलना कर प्रतिभा सेठी को चार्ज नहीं दे रहे हैं। अध्यापिका चार्ज लेने के लिए धर्म सिंह से पत्राचार भी कर चुकी हैं, मगर वह चार्ज देने के लिए लगातार आश्वासन दे रहे हैं। अध्यापिका ...