वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय क्वींस कॉलेज की पुरातन छात्रसभा की कार्यकारिणी सदस्यों ने मंगलवार को डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह और कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पूर्व छात्रों ने कॉलेज का नाम बदलने का विरोध किया। पुरातन छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा की अगुवाई में प्रतिनिधि अधिकारियों से मिले। कहा कि शैक्षिक संस्था की विशेषता में भौगोलिकता, ऐतिहासिकता के साथ उससे जुड़े लोगों का व्यक्तित्व, संस्था का आदर्श और उसकी कार्य संस्कृति भी संलग्न हो जाती है। राजकीय क्वींस कॉलेज के लाभार्थी, इसका उद्देश्य और इससे जुड़े महान लोगों की विरासत, परंपरा इसे एक विशिष्ट पहचान प्रदान करती है। सदस्यों ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर ऐतिहासिक महत्व की संस्था का ...