लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- गणित एवं विज्ञान विषय के लिए खान अकैडमी प्लेटफ़ॉर्म का विद्यार्थियों से सक्रिय उपयोग कराने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला खीरी के डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र को खान अकैडमी इंडिया के वार्षिक कार्यक्रम खानएड शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 22 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में खीरी का दूसरा स्थान रहा है। वहीं प्रदेश से मात्र दो जिला विद्यालय निरीक्षकों को ही इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...