रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। डीआइओएस ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया कि कुछ साइबर ठग खुद को बोर्ड अधिकारी बताकर परीक्षार्थियों को अंक बढ़ाने या फेल से पास कराने का लालच दे रहे हैं। इसके बदले में पैसों की मांग कर ठगी की कोशिश कर रहे हैं। जिले में यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं। पिछले वर्षों में भी इंटरनेट और मोबाइल के जरिए साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी निशाना बनाया गया। यूपी बोर्ड ने इस बार साफ तौर पर निर्देश जारी किया है कि ऐसे किसी भी कॉल या संदेश का न तो भरोसा करें और न ही कोई भुगतान करें। साइबर ठगों की कार्यशैली बेहद शातिर होती है। वह छात्र या अभिभावकों को कॉल कर खुद...