बागपत, जुलाई 14 -- बागपत बागपत के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर गत 11 जुलाई को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा बिना पूर्व अनुमति के नारेबाजी करने के प्रकरण में डीआईओएस ने इण्टरमीडिएट कॉलेज धनौरा सिल्वरनगर के प्रधानाचार्य सुशील चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत बिना पूर्व सूचना के कार्यालय में पहुँचकर नारेबाजी की गई, जिससे न केवल कार्यालयीन कार्य बाधित हुए, बल्कि विभागीय जूम मीटिंग में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके साथ पूर्व में विभिन्न विद्यालयों में नियमविरुद्ध प्रबंध समिति के चुनाव कराने के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं, जिनमें कुछ प्रकरण न्यायालय व विभागीय स्तर पर विचाराधीन हैं। इसे शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत, अनुशासनहीन व विभ...