मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- नगर स्थित एवरग्रीन पब्लिक इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार द्वारा औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्था और शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक व्यवस्था देखकर संतुष्ट नजर आए। विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान और गणित के सवाल पूछे गए। जिनका विद्यार्थियों ने सटीक जवाब दिया। विद्यालय के प्रवक्ता नजबुल हसन ने बताया कि सत्र आरंभ होने से ही विद्यालय में अध्यापन कार्य जारी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शैक्षिक पंचांग के अनुसार पाठ्यक्रम और अन्य गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कु शबाना, नज़बुल हसन, शिक्षक अभिषेक वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह अर्पित सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...