पीलीभीत, मार्च 7 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। शुक्रवार को डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम के इंतजार खान, पूजा भारती ने जिला मुख्यालय से दूर परीक्षा केंद्र लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज चंदिया हज़ारा का निरीक्षण किया। टीम ने प्रथम पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही थी। डीआईओएस डॉ. अचल कुमार मिश्र ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त वाहय केंद्र व्यवस्थापक को किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। केंद्र व्यवस्थापक को भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...