संभल, जुलाई 19 -- क्षेत्र के भिरावटी स्थित शांति देवी गर्ल्स इंटर कालेज व रजपुरा क्षेत्र के एसकेवी हाईस्कूल हिरौनी में डीआईओएस श्यामा प्रसाद शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिसमें उन्होंने देखा कि कालेज की हाईस्कूल की मान्यता है और इंटर तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं। उन्होंने छात्र छात्राओं से जानकारी ली। डीआईओएस ने बताया कि कालेज की मान्यता कक्षा छह से हाईस्कूल तक की है,जबकि कालेज द्वारा इंटर तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है उन्होंने अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन बंद करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...