अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा। राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में शुक्रवार को कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के नोडल शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के प्रशिक्षण का शुभारंभ डीआईओएस डा.प्रवेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदेश स्तर के मास्टर ट्रेनर डॉ.धर्म सिंह प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल बछरायूं एवं राघवा खानम प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गजरौला ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कैरियर गाइडेंस के तहत पंख पोर्टल के माध्यम से युवाओं को अपने कैरियर चुनने, विद्यालय में करियर हब बनाने, करियर क्लब का गठन करने, पीटीएम की बैठक आयोजित करने एवं विद्यालय स्तर पर कैरियर गाइडेंस मेले के आयोजन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जीआईसी प्...