अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर का औचक निरीक्षण किया। यहां पर एक व्यावसायिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जीजीआईसी जलालपुर पहुंचकर शिक्षक और कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। सभी शिक्षक लगभग उपस्थित रहे। व्यावसायिक शिक्षण शत्रुघ्न अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ उन्होंने शौचालय और पेयजल व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। विद्यालय परिसर में साफ सफाई करने का निर्देश दिया। विद्यालय में प्रयोगशाला का निर्माण अभी अधूरा है लेकिन हैंडओवर कर दिया गया है इस पर उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि तत्काल कार्यदाई संस्था से...