पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। बारिश के पानी से डीआईओएस दफ्तर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। कैंपस में संचालित हो रहा राजकीय जिला पुस्तकालय में ताला पड़ गया है, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को नुकसान हो रहा है। वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था नहीं की गई है। तराई के जनपद में अत्यधिक वर्षा और पहाड़ों पर हो रही बरसात से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। नदी और नाले उफना गए हैं। बारिश का पानी घरों में पहुंच रहा है, तो सरकारी कार्यालय परिसर में जलभराव है। जलभराव की वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद है। डीआईओएस कार्यालय बारिश के पानी से पूरी तरह से जलमग्न है। परिसर में एक फिट से अधिक पानी भरा हुआ है, जिससे आने जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपनी समस्या लेकर पहुंच नहीं पा रहे हैं। इस वजह से परिसर के ...