आगरा, दिसम्बर 27 -- जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर शनिवार को जगदीश प्रसाद शुक्ला ने चार्ज ग्रहण कर लिया। इस दौरान कार्यालय के कर्मियों ने नवागंतुक जिला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही निवर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत को विदाई दी। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दोनों डीआईओएस को फूल मालाएं पहनाईं। डीआईओएस जगदीश प्रसाद ने अपने आगामी कार्य योजना की जानकारी दी। साथ ही निवर्तमान डीआईओएस के कार्यकाल को याद कर सराहा गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, रजनीकांत निर्मल, प्रबंधक पवन कुमार चौहान, गोपाल राघव, वरिष्ठ सहायक सोमेंद्र कुमार, इसरार, नेम सिंह, संतोष कुमार, रमाशंकर सिंह, श्रीराम, डीसी राकेश चंद्र मौर्य, कुणाल शर्मा, पवन धनगर, सत्यवीर, अनिल कुमार, रामनिवास समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...