सहारनपुर, मई 29 -- सहारनपुर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नीची नकुड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंभीर लापरवाही देखने को मिली। स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लटका मिला, निरीक्षण टीम को विद्यालय में न तो कोई शिक्षक मौजूद मिला और न ही कोई शिक्षणोत्तर कर्मचारी। स्थिति को देखने के बाद अब प्रिंसिपल व अध्यापिका का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। शासन द्वारा गर्मी की छुट्टियों में छात्राओं के लिए समर कैंप आयोजन के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन अध्यापक की उपस्थिति आवश्यक है और समर कैंप की गतिविधियों की फोटो जनपदीय ग्रुप में साझा करनी होती है। विद्यालय के लिपिक से बातचीत में पता चला कि बुधवार को समर कैंप के लिए सहायक अध्यापिका पूनम र...