कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले में बतौर जिला विद्यालय निरीक्षक तैनात रहे सच्चिदानंद यादव 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में विभागीय कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने बारी-बारी से उनकी कार्यशैली पर अपने व्याख्यान दिये। इसके बाद वह डीएम मधुसूदन हुल्गी से विदा लेने उनके कार्यालय पहुंचे। डीएम ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर एवं स्मृति देकर विदाई किया तथा उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने भी जिला विद्यालय निरीक्षक को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...