संभल, मई 10 -- जिला विद्यालय निरीक्षक ने शुक्रवार को रामप्यारी आर्य कन्या इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तमाम खामियां सामने आईं। छात्राओं की उपस्थिति रजिस्टर समेत शिक्षक डायरी व अन्य अभिलेख अधूरी मिले। इस पर डीआईओएस ने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही शासन की मंशा के मुताबिक शिक्षण कार्य कराने समेत अन्य योजना का क्रियांवयन कराने के निर्देश दिए। डीआईओएस श्यामा कुमार ने बताया कि विद्यालय के निरीक्षण में सामने आया कि कई कक्षाओं में शिक्षिकाएं नहीं थीं। जिन कक्षाओं में शिक्षिकाएं थीं उनमें निजी पब्लिेकेशन की पुस्तकों से पढ़ाई कराई जा रही थी। उपस्थिति रजिस्टर भी अधूरे मिले। संबंद्ध प्राइमरी की कक्षाएं संचालित पायी गयीं। मिडडे मील गुणवत्तापूर्ण नहीं था। साथ ही मेन्यू बोर्ड भी नहीं लगा था। मिड डे मील रजिस्टर अपूर्ण तथा छा...