बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। डीआईओएस कार्यालय में बुधवार को एक इंटर कॉलेज के बाबू ने डीआईओएस कार्यालय में तैनात लिपिक के साथ मारपीट कर दी है। दोनों तरफ से मारपीट होता देख कार्यालय में भगदड़ मच गई। मारपीट की सूचना किसी ने पुलिस को दी मौके पर सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस बाबू को अपने साथ ले गई। डीआईओएस ने मामले में एक जांच कमेटी बना दी है। एक इंटर कॉलेज का बाबू बुधवार को डीआईओएस कार्यालय में लेखा अनुभाग में आया था। इस दौरान वह एक बाबू के कक्ष में चला गया। बताया गया कि उक्त बाबू ने कमरे का गेट बंद कर दिया और बाबू के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया कि कॉलेज के बाबू ने विभाग की फाइलों को फेंकना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख कार्यालय के अन्य बाबू भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने किसी तरह दोनों को अलग किया। सूचना मिल...