गोंडा, मई 10 -- नवाबगंज, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक राम चंद्र ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एंव कोचिंग संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थानों को पठन-पाठन एंव मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने कस्बे के श्री दयानंद आर्य वैदिक इंटर कालेज, लौव्वा वीरपुर गांव स्थित बाल्मीकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पड़ाव मोहल्ले में स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल व सार्थक हाइब्रिड स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सार्थक हाइब्रिड स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया गया कि यह स्कूल नहीं बल्कि कोचिंग संस्थान है। इससे बाद उनसे कोचिंग रजिस्ट्रेशन की प्रति मांगी गई है। कोचिंग सेंटर के मेन गेट पर कक्षा 06 से 12 तक सीबीएसई पैटर्न अंकित मिला है। वहीं अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में स...