हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। डीआईओएस डॉ विनीता ने बुधवार दोपहर अठसैनी के तालिमो तरक्की इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण में विभिन्न खामियां मिलीं। जिस पर उन्होंने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया। डीआईओएस डॉ विनीता बुधवार दोपहर गांव अठसैनी के तालिमो तरक्की इंटर कॉलेज में पहुंचीं। यहां उन्हें निरीक्षण में एक्सपायरी धनिया का पैकेट मिला। लोकल नमक का इस्तेमाल पाया गया। पुस्तकालय के नाम पर कुछ पुरानी किताबें मिलीं। अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। निरीक्षण में खामियां मिलने पर डीआईओएस ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि निरीक्षण में खामियां मिली हैं। जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...