सहारनपुर, अप्रैल 20 -- सहारनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने शनिवार को नेहरू शांति निकेतन इंटर कॉलेज, कलसिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। डीआईओएस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई खामियां सामने आईं। शैक्षिक गतिविधियों जैसे आरोग्य वाटिका, इको क्लब, कैरियर काउंसलिंग, पंख पोर्टल और परख पोर्टल से संबंधित कोई स्पष्ट जानकारी शिक्षक नहीं दे सके। इसके अलावा शिक्षकों की डायरी भी अपूर्ण पाई गई। इस पर डीआईओएस ने संबंधित शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा ने कहा कि यदि प्राप्त स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई...