रामपुर, जनवरी 29 -- जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा में 46766 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा कक्ष में अव्यवस्था रोकने के उद्देश्य से विभाग ने शिक्षकों का डाटा विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इस बार करीब 2500 कक्ष निरीक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। गलत या अधूरी जानकारी अपलोड करने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। जिले में इस इस बार दसवीं में 25518 और बारहवीं में 21248 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाएं 12 मार्च तक जिले के 74 केंद्रों पर आयोजित होंगी। कई सालों से रिकॉर्ड अपडेट न होने से दिवंगत और स्थानांतरित शिक्षकों के नाम परीक्षा ड्यूटी की सूची में दर्ज हो गए थे। इससे व्यवस्था प्रभावित हुई थी। इसी समस्या से बचने के लिए इस बार वि...