अयोध्या, अक्टूबर 7 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार तिवारी ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों को दो टूक कहा गया कि वह शासनादेशों का गहराई से अध्ययन करें। लिपिकीय संवर्ग को कार्य के प्रति सचेत करते हुए समयबद्ध कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। डीआईओएस ने कहा कि आपकी योग्यता के आधार पर ही आपके काम की क्षमता निर्भर करती है। उन्होंने लिपिकों को गुणवत्तापूर्ण और समय से कार्य पूरा करने की नसीहत करते हुए यह भी कहा कि यदि कार्य में लापरवाही या उदासीनता बरती गई तो उन्हें दंड के लिए भी तैयार रहना होगा। बैठक में जीआईसी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ और उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स ए...