शाहजहांपुर, मार्च 2 -- ददरौल। सेहरामऊ दक्षिणी के कहेलिया स्थित वेदवती इंटर कॉलेज के कक्षा 11 में छात्र का रजिस्ट्रेशन न करने से छात्र कक्षा 12 दोनों की परीक्षा से वंचित रह गया। छात्र तनिष्क की मां प्रभा सक्सेना ने जिला अधिकारी से मिलकर इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत का संज्ञान लेकर जिला अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच के आदेश दिए थे, जिला विद्यालय निरीक्षक में तीन सदस्य जांच टीम का गठन किया। 3 सदस्य जांच टीम ने स्कूल में जाकर जांच की तो पाया स्कूल की लापरवाही के चलते छात्र तनिष्क का भविष्य अंधकार मय हो गया। तनिष्क की मां अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर काट कर काफी दिनों से परेशान हो गई, जिसके चलते उनको मिलिट्री अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 3 सदस्य टीम में राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर, राजकीय इंटर कॉलेज चांदापुर, रा...