उन्नाव, फरवरी 13 -- उन्नाव, संवाददाता। डीआईओएस की कार्यशैली से खफा माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने गुरुवार को क्रमिक अनशन शुरू कर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ली जा रही है। कई सालों से फार्म-16 शिक्षकों को न देने के साथ वेतन में आयकर कटौती को 26 एएस में समय से अपडेट नहीं किया जा रहा है। ऐसी एक दर्जन समस्याएं है, जिनका निस्तारण समय से करने में आनाकानी की जा रही है। शिक्षक आते हैं, उन्हें अलग-अलग कारण बताकर चलता कर दिया जाता है। अनशन में बैठे संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच शिक्षक एमएलसी और संघ के संरक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल ने भी डीआईओएस की खराब कार्यशैली पर आक्रोश बयां किया। शिक्षक एमएलसी ने कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक अपनी मनमर्जी कार्यशैली और...