लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- लखीमपुर। शहर के सीबीएसई बोर्ड स्कूलों और किताब विक्रेताओं की मिलीभगत से महंगे कोर्स थोपे जाने की शिकायतों पर अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर डीआईओएस ने टीम के साथ कई स्कूलों और दुकानों पर अचानक छापा मारकर जांच की। सोमवार को डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी टीम के साथ शहर की चार दुकानों और दो स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से की जा रही मोटी कमाई जैसी शिकायतों के बाद प्रशासन सख्त दिखा है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर की कई किताबों की दुकानों और निजी स्कूलों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान शहर की कई नामी स्टेशनरी दुकानों पर जांच की गई। जिसमें ...